जानवरों से जुडे २५ मजेदार फ्याक्ट्स
50 Amazing Facts about Animals | जानवरों के बारे मे 50 मजेदार फैक्ट्स
Animal Facts in Hindi
1. पृथ्वी का सबसे बड़ा जानवर जिराफ पृथ्वी का सबसे कम समय तक सोने वाला जानवर है जों 24 घंटो में सिर्फ 30 मिनट से 1 घंटे तक ही सोता है जबकि Koala सबसे ज्यादा समय तक सोने वाला जानवर है जो हर दिन 20-22 घंटे सिर्फ सोने में ही बिताता है।
2. Pacu fish ऐसी मछलियों की प्रजाति है जिनके दाँत बिल्कुल किसी इंसान की तरह लगते है।
Image credit - Steemit/vahidrazavi3. शेर कभी घास नहीं खाता चाहे उसे भूखा ही क्यों न मरना पड़े ये कहावत तो बहुत से लोगों ने सुनी होगी, क्यूंकि शेर पूरी तरह मांसाहारी होते है जिस वजह से इनके पेट में घास को पचाने की क्षमता नहीं होती लेकिन ज़ब कभी इनके पेट में जलन होती है या ये किसी खाने को पचा नहीं पाते तो ये घास खा लेते है जिससे इन्हें उल्टी होती है और अपच खाना बाहर आ जाता है और इनका पेट साफ हो जाता है। ऐसा ही काम कुत्ते और बिल्ली जैसे जानवर भी करते है।
4. बिल्लियाँ इकलौती ऐसे स्तनधारी जानवर है जो मीठे का स्वाद नहीं ले सकते क्यूंकि इनमें Sweet Taste Receptor मौजूद नहीं होते।
5. Firehawks ऐसे पक्षी होते है जो जंगल में आग लगाने का काम करते है। इन्हें जंगल में कहीं भी थोड़ी सी आग दिख जाये तो ये सुखी लकड़ियों की मदद से उस आग को फैला देते है और आग लगने से छोटे जीव अपने बिलों से बाहर निकलते है और ये पक्षी उनका शिकार करते है।
6. Egyptian plover एक छोटी चिड़ियों की प्रजाति है जिन्हें खतरनाक मगरमच्छ का दोस्त माना जाता है क्यूंकि ये चिड़िया मगरमच्छ के खुले मुँह के अंदर जाकर उनके दांतो में फसे मांस को निकाल कर खाती है जिससे इसे पेटभर खाना मिल जाता है और मगरमच्छ भी इन्हें कुछ नहीं करते क्यूंकि उनकी भी दांतो की सफाई हो जाती है।
7. Goliath birdeater मकड़ियों की प्रजाति में सबसे बड़ी मकड़ी है जों 12 इंच तक बड़ी होती है और इतने बड़े होने की वजह से ये छोटे चिड़ियों का शिकार भी कर सकते है जिस वजह से इन्हें ऐसा नाम दिया गया है। लेकिन राहत की बात ये है कि ये मकड़ियाँ जहरीली नहीं होती।
8. शाकाहारी जानवर अपने मुँह से पानी पीते है जबकि मांसाहारी जानवर अपने जीभ की मदद से पानी पीते है।
9. छिपकली की कटी हुई पूँछ फिरसे लग जाती है ये तो सभी को पता होगा और इसी का फायदा उठाते हुए छिपकली अपने शिकारी को भर्मित करने के लिए अपनी पूँछ जानबूझ कर भी काट देती है जिससे इसकी कटी हुई पूँछ हिलती रहती है जिसे देखकर शिकारी भर्मित हो जाता है और छिपकली को भागने का समय मिल जाता है।
10. कोकरोच ऐसे जीव है जिनके सिर काट देने पर भी ये कई हफ्तो तक जिन्दा रह सकते है क्यूंकि इनके शरीर में छोटे छोटे छेद मौजूद होते है जहां से ये सांस लेते है। हफ्तों बाद भी इनकी मौत सिर कटने की वजह से नहीं बल्कि भूख और प्यास की वजह से होती है।
11. जानवरों में सबसे ज्यादा Bite Force (काटने की शक्ति) Saltwater Crocodile की होती है जोकि 3700 PSI है जबकि इंसानों की औसतन Bite Force सिर्फ 120-160 PSI ही होती है।
12. Blobfish समुद्र की गहराई में पाये जाने वाली मछली की प्रजाति है जो बहुत कम ही तैरती है। ये मछलियां दिखने में बहुत ही अजीब दिखायी देती है और इसे सबसे बदसूरत मछली भी कहा जाता है।
13. Boto गुलाबी रंग के डॉलफिन की दुर्लभ प्रजाति है जो अमेज़न नदी में पायी जाती है। ये डॉलफिन बहुत ही समझदार होती है और इनके मस्तिष्क की क्षमता इंसानों के मुकाबले 40% ज्यादा होती है।
14. हाथी पृथ्वी का इकलौता ऐसा जानवर है जो कूद नहीं सकता।
15. Polar Bear अपने जीवन का लगभग आधा समय शिकार करने में ही बीता देते है क्यूंकि इनका शिकार बहुत ही कम बार सफल हो पाता है। Polar Bear 100 में से औसतन सिर्फ 2 बार ही अपने शिकार को पकड़ पाते है।
16. Sea Otters सोते समय एक दूसरे का हाथ पकड़ कर सोते है और ये ऐसा इसलिए करते है ताकि सोते समय ये पानी के बहाव में बहकर ये एक दूसरे से दूर ना हो जाये।
17. Hippopotamus (दरियाई घोड़ा) को पानी बहुत पसंद होता है और ये अपना ज्यादा समय भी पानी में ही बिताते है इससे बावजूद भी Hippos को तैरना नहीं आता। Hippo पानी के अंदर कुछ समय तक सांस को रोक सकते है और पानी के अंदर से चलकर ही ये नदी को पार करते है।
18. Barreleye ऐसी मछली होती है जिनका सिर पूरी तरह से पारदर्शी होता है जिस वजह से हम इनके सिर के अंदर मौजूद दिमाग़ और नसों को भी देख सकते है।
19. Asian palm civet ऐसे जानवर है जिनके मल से दुनिया की सबसे महंगी कॉफ़ी में से एक Kopi luwak कॉफ़ी बनाई जाती है। दरअसल पहले कच्चे कॉफ़ी बीन्स को Civet को खाने को दिया जाता है और ज़ब ये उन बीन्स को मल बनाकर निकालते है तो उसे साफ करके Kopi luwak कॉफ़ी तैयार की जाती है।
20. ताकतवर जानवर गोरिल्ला शायद ही जंगल में किसी और जानवर से डरते होंगे लेकिन पानी ऐसी चीज है जिससे गोरिल्ला बहुत ज्यादा डरते है इसीलिए बारिश के समय ये किसी गुफा में छिप जाते है। अपने इसी डर के कारण गोरिल्ला पानी भी नहीं पीते और शरीर में पानी की कमी को पौधों या फलों को खाकर पूरा करते है।
21. सांप और एनाकोंडा अपने शिकार जो जिन्दा ही निगल जाते है और इसे पचाने में इन्हें कई दिन लगते है, इनके पेट में मौजूद शक्तिशाली एसिड के कारण ये शिकार के हड्डियों तक को पचा सकते है लेकिन शिकार के बाल/पँख, नाख़ून, और सींग को ये पचा नहीं सकते क्यूंकि ये Keratin से बने होते है इसीलिए सांप इन हिस्सों को उल्टी करके बाहर फेंक देते है।
22. Argali जंगली भेड़ों की प्रजाति है जिनके बहुत बड़े घुमावदार सींग होते है जो इनकी शिकारी जीवों से रक्षा करते है लेकिन कभी ये इनके खुद के मौत का कारण भी बन जाते है। दरअसल Argali के सींग पूरी उम्र बढ़ते रहते है और कभी ये घूम कर इनके ही सिर में घुस जाता है जिससे इनकी मौत हो जाती है।
23. Hummingbird इकलौती ऐसी पक्षीयों की प्रजाति है जो पीछे की तरफ भी उड़ सकती है।
24. Dolphins के पास 100-200 के करीब दाँत मौजूद होते है लेकिन फिर भी ये अपने शिकार को चबा के नहीं बल्कि निगल कर खाते है।
25. आपने नाग पंचमी में लोगों द्वारा साँपो को दूध पिलाते देखा होगा पर साँप का पाचन तंत्र दूध को पचा नहीं सकता जिससे उसकी मौत भी हो सकती है, लेकिन ज़ब साँपो को कई दिनों तक प्यासा रखा जाता है तो अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए वे मजबूरी में दूध को पी लेते है।
0 comments: